राजस्थान में भी सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, जोधपुर में CM अशोक गहलोत ने की घोषणा

By: Pinki Wed, 10 Nov 2021 09:14:51

राजस्थान में भी सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, जोधपुर में CM अशोक गहलोत ने की घोषणा

राजस्थान सरकार भी जल्दी ही पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने का फैसला ले सकती है। मंगलवार को जोधपुर के जालेली फोजदार गांव में आयोजित सभा को संबोधित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जब सब राज्यों ने पेट्रोल डीजल के दाम कम कर दिए हैं तो हमें भी कम करने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि हम भी जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करेंगे। हालांकि राज्य सरकार कितना वैट कम करेगी, यह आने समय में ही पता चलेगा।

rajasthan,ashok gehlot,petrol diesel price in rajasthan,petrol price,diesel price ,राजस्थान की ताजा खबरें हिंदी में

सीएम गहलोत की घोषणा के साथ ही राज्य में पेट्रोल-डीजल पर जारी सियासत पर भी लगाम लगेगी। दरअसल, केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद राज्य सरकार पर वैट को कम करने का दबाव लगातार बनता जा रहा है। यहां तक सीएम गहलोत ने मंगलवार को ही प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी में कटौती की मांग की थी।

दरअसल, केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह पेट्रोल में 5 रुपये और डीजल में 10 रुपये की कटौती की थी। केंद्र सरकार द्वारा कटौती करने के बाद बीजेपी शासित राज्यों ने भी ईंधन पर लगने वाले वैट में कटौती की। खास बात यह है कि कांग्रेस शासित पंजाब ने भी पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी थी।

राजस्थान में पेट्रोल डीजल मंहगा होने का सबसे ज्यादा नुकसान हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंपों को हो रहा था। दरअसल, इन तीनों राज्यों में पेट्रोल-डीजल वैट की दरों में कमी के चलते राजस्थान की तुलना में सस्ता है। इसलिए राजस्थान के पेट्रोल पंप मालिकों के संघ ने सीएम गहलोत से वैट को कम करने की मांग की थी। इस पर सीएम ने वैट में कटौती पर विचार करने का आश्वसन दिया था।

ये भी पढ़े :

# बाड़मेर : 3 मंजिला कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, काबू पाने के लिए बुलानी पड़ी BSF और एयरफोर्स की दमकलें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com